मुख्यमंत्री योगी का फेक वीडियो पोस्ट करने की साजिश में नोएडा से युवक गिरफ्तार
लखनऊ, 02 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में एक शख्स को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को स्पेशल टॉस्क फोर्स उप्र (एसटीएफ) ने पकड़ते हुए पुलिस को सौंपते हुए कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ़ अमिताभ यश ने बताया कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री का एआई जेनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट किए जा रहे थे। मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश में करने के मामले का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर के साइबर क्राइम थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस प्रकरण की जांच में यूपी एसटीएफ की टीम को लगाया गया। जांच के दौरान गुरुवार को एसटीएफ ने नोएडा से वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक श्याम गुप्ता बरौली सेक्टर 49 गौतमबुद्ध कर रहने वाला है।
एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि आरोपी मूलरूप से लखीमपुर का निवासी है। उस पर भ्रामक और आपत्तिजनक तथ्यों का प्रसार करने के लिए वीडियो तैयार कर अपने मोबाइल से सोशल मीडिया में पोस्ट किया जा रहा था। अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई साइबर क्राइम नोएडा द्वारा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश