दो सड़क दुर्घटनाओं में युवक और सिक्योरिटी गार्ड की मौत
मेरठ, 13 दिसम्बर (हि.स.)। इंचौली थाना क्षेत्र में डीजल लेने जा रहे युवकों की मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। दूसरी दुर्घटना में दौराला थाना क्षेत्र में भूसे से भरा हुए ट्रक के नीचे दबने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई।
इंचौली थाना क्षेत्र के गांव कस्तला निवासी अर्पित धामा पुत्र सुंदर धामा बुधवार दोपहर को अपने दोस्त साजिद के साथ ट्रैक्टर के लिए डीजल लेने इंचौली गया था। डीजल लेकर जब अर्पित अपनी मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहा था तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल अर्पित की थोड़ी देर में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्पित के परिजनों को घटना की सूचना दी और घायल साजिद को अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
इंचौली थाना क्षेत्र के पबला निवासी सुभाष यादव दौराला चीनी मिल में सिक्योरिटी गार्ड था। बुधवार शाम वह अपनी ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से अपने घर जा रहा था। तभी दौराला मिल से आ रहा तेज रफ्तार गन्ने की खोई से भरा ओवरलोड ट्रक सर्विस रोड के गड्ढे में पहिया आने के कारण पलट गया। ट्रक के नीचे सुभाष स्कूटी समेत दब गया। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया। ट्रक के पलटने से मौके पर जाम लग गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से भूसा और ट्रक को हटाकर सुभाष को बाहर निकाला। इसके बाद घायल सुभाष को दौराला सीएचसी ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/आकाश