बाराबंकी में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

 


बाराबंकी, 27 नवम्बर (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

रामनगर क्षेत्रान्तर्गत हाइवे पर ग्राम दलसराय के पास सोमवार की सुबह भोर पहर में अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान ग्राम गोंदौरा निवासी रूपेश कुमार चतुर्वेदी (34) के रूप में की है।

प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/दीपक/दिलीप