सऊदी अरब में सुलतानपुर के युवक की हार्ट अटैक से मौत, शव पहुंचा गांव
सुलतानपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के कुड़वार क्षेत्र के धाराएं (अलीगंज बाजार) निवासी कफील अहमद (45) का सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन के 19 दिन बाद, गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया ।
कफील अहमद पिछले 15 वर्षों से जेद्दा शहर में टाइल्स मेशन का काम कर रहे थे। उनका निधन बीते 16 नवंबर की सुबह हुआ था। वह अपने पीछे पत्नी राजिया बानो और तीन बेटियां छोड़ गए हैं। कफील अहमद आखिरी बार 17 फरवरी 2025 को सऊदी अरब गए थे। परिवार में उनके निधन से गहरा दुख है। शव को वतन वापस लाने के लिए परिजनों ने लगातार प्रयास किए। बाद में, उन्होंने कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक से संपर्क किया। अब्दुल हक, जिन्होंने पहले भी कई भारतीयों के शव विदेशों से भारत लाने में मदद की है, तुरंत सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और आवश्यक दस्तावेज़ भेजे।
अब्दुल हक ने बताया कि सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद कफील अहमद का शव गुरुवार को सुबह 3:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। शव गांव में पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया और इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त