ट्रेन के सामने कूद कर युवक ने दे दी जान

 


बस्ती, 01 फरवरी (हि.स.)। जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मेहड़ापुरवा का रहने वाले तरुण चौधरी ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जान देने वाला युवक मेहड़ापुरवा का निवासी था। वह जान देने से पहले फोन के द्वारा खुद का अपना वीडियो बना रहा था। अपनी मौत को तरुण चौधरी ने स्वयं को ज़िम्मेदार बताया है। किठुरी के पास रेलवे ट्रैक पर तरुण का शव छत-विछत अवस्था में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज विधिक कार्यवाही में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/राजेश