नौकरी छूटने पर युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
कानपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। साढ़ थाना क्षेत्र में नौकरी न मिलने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कांठीपुर गांव निवासी अनुज(35) 108 एंबुलेंस में नौकरी करता था और दो साल पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। इस दौरान वह कानपुर में कई जगहों पर नौकरी के लिए गया पर नौकरी नहीं मिल सकी। इससे वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और परेशान रहता था। इसी बीच बुधवार को रुपयों को लेकर परिवार में कहासुनी हो गई और गुरुवार को भोर पहर उसने घर के बाहर दीवार पर निकली लोहे की सरिया में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। फांसी पर लटकता देख परिजनों में चीख पुकार मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने जान दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/राजेश