खेत में मिला युवक का शव, पुलिस ठंड से मौत की जता रही आशंका
जौनपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.) यूपी के जौनपुर स्थित पवांरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल के पास शनिवार सुबह सरसों के खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पवारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारम्भिक जांच में पुलिस ठंड से मौत की आशंका जता रही है।
मृतक की पहचान बनकट गांव के चेतेरिया पुरवा निवासी दयाशंकर सरोज (30) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दयाशंकर शुक्रवार शाम करीब चार बजे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। बताया गया कि उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं था, जिससे संपर्क नहीं हो सका।
शनिवार सुबह खेत की ओर जा रहे राहगीरों ने सरसों के खेत में शव पड़ा देखा, जिसके बाद शोर मच गया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दयाशंकर की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी चंदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
दयाशंकर रोजी-रोटी के सिलसिले में पंजाब में रहते थे और करीब दो महीने पहले ही घर लौटे थे। उनके तीन बेटियां—दिशा, रूबी और रूही हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पवारा थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ठंड लगने से मौत का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव