मौलाना तौकरी रजा ने सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह की तारीखों का किया ऐलान

 










बरेली, 15 जुलाई (हि.स.)। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) अध्यक्ष मौलाना तौकीर राजा दूसरे समुदायों के 20 से ज्यादा युवक और युवतियों को मुस्लिम बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान इन युवक और युवतियों का धर्म परिवर्तन करने के साथ ही निकाह भी करवाया जाएगा। सामूहिक निकाह कार्यक्रम के लिए मौलाना तौकीर रजा ने तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इस सामूहिक निकाह कार्यक्रम के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से परमिशन भी मांगी गई है। आइएमसी के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर परमीशन की मांग की है।

मौलाना तौकीर रजा ने साेमवार काे पत्रकार वार्ता कर बताया कि 21 जुलाई को खलील स्कूल में धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम किया जायेगा। इसके बाद सार्वजनिक रूप से निकाह करवाया जाएगा। जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है और परमीशन की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अभी इसकी इजाजत के बारे में कोई सूचना हमे नहीं दी गई है। दूसरे धर्म के करीब आठ लड़के और 15 लड़कियां हैं, जो इस्लाम धर्म कबूलने की इच्छा रखते हैं। ये सभी बालिग हैं और अपना भला बुरा सोचने में सक्षम हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला