साधु-संतों का अपमान करने वाले का बुरा हाल होता है - संजय गंगवार
जालौन, 20 सितंबर (हि.स.)। जालौन में गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो भी साधु-संतों का अपमान करता है, उसका बुरा हाल होता है। जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता। अखिलेश यादव के एसटीएफ को लेकर दिए गए बयान से यह पता चलता है कि वे ओछी राजनीति करते हैं। विकास के मुद्दे से भटकाने के लिए जाति के मुद्दे को आगे लाते हैं।
संजय गंगवार ने आगे कहा कि इस देश में रहने वाले सभी लोगों के लिए राष्ट्र पहले होता है, उसके बाद जाति होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव जाति की बात करके लोगों को बांटना चाहते हैं, जबकि हम लोग पहले राष्ट्र और बाद में जाति की बात करके लोगों को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2027 में जनता अखिलेश यादव को जवाब देगी और उत्तर प्रदेश में फिर से कमल खिलाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा