सीएम योगी की मौजूदगी में मिलेंगे 70 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर
-अम्बेडकरनगर
और अयोध्या में होने जा रहे जनपद स्तरीय रोजगार मेला से युवाओं को
मिलेंगी नौकरियां
लखनऊ, 16 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मिशन
रोजगार को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार निरंतर नए-नए कार्यक्रम आयोजित कर रही
है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा 17 और 18 अगस्त को क्रमशः अम्बेडकरनगर और अयोध्या
में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करीब 150 प्रतिष्ठित कम्पनियां 70 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान
करने जा रही हैं। रोजगार मेला का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
किया जाएगा।
यह रोजगार
मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा
प्रशिक्षण एवं सेवा योजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में आयोजित हो
रहा है। रोजगार मेला सुबह 9:00 बजे से अपराह्न पांच बजे तक आयोजित होगा। इसमें उत्तर
प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही
अन्य सामान्य विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे।
--युवाओं के
कौशल को मिलेगा मुकाम
प्रदेश
सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश
कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणर्थियों को
प्रशिक्षण उपरांत सेवायोजित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है।
इसी क्रम में इन रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। 18 अगस्त को अयोध्या के आचार्य नरेंद्र
देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज
में यह वृहद रोजगार मेला आयोजित है। इस रोजगार मेला में 50,000 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं
का चयन करने के लिए 100 से अधिक
प्रतिष्ठित कम्पनियां उपलब्ध रहेगी। इन कम्पनियों में एक्सेंचर, अडाणी, बजाज ऑटो, चैंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई, फ्लिपकार्ट, होंडा, लावा इंटरनेशनल लि. मिंत्रा, नोकिया, केस कॉर्प, सुजुकी मोटर्स, स्विगी और टाटा मोटर्स प्रमुख होंगी।
--दिग्गज
कम्पनियां करेंगी प्रतिभाग
इससे
पूर्व, 17 अगस्त को
अम्बेडकरनगर के देव इंद्रावती महाविद्यालय कैम्पस, कटेहरी में भी वृहद रोजगार मेला का
आयोजन कराया जाना निर्धारित किया गया है। इस रोजगार मेले में 21,000 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं
का चयन करने के लिए 46 प्रतिष्ठित
कम्पनियां उपलब्ध रहेंगी। इन कम्पनियों में बारबरीक नेशन, चेंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई, फ्लिपकार्ट, लावा इंटरनेशनल, ओरियो बिस्कुट्स और केस कॉर्प प्रमुख
रूप से शामिल होंगी। यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय
आईटीआईअंबेडकरनगर
एवं जिला सेवायोजन एवं उपायुक्त उद्योग विभाग अम्बेडकरनगर द्वारा संयुक्त रूप से
आयोजित किया जा रहा है। जनपद स्तरीय रोज़गार मेले में इच्छुक युवक और युवतियां
अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करके तथा अपने अपने बायोडाटा एवं शैक्षिक
दस्तावेजों के साथ इस सुनहरे अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं।
--साढ़े 7 वर्ष में साकार हुए युवाओं के सपने
योगी
सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ निजी कम्पनियों में भी रोजगार के अवसर
प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से उनके कौशल विकास
हेतु विभिन्न कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। सरकार की योजना 2024 में इन रोजगार मेलों के माध्यम से बड़ी
संख्या में युवाओं को निजी कम्पनियों में नियोजित करने की है। योगी सरकार के
प्रयासों का ही असर है कि साढ़े सात वर्षों में साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को
सरकारी नौकरी देने में सफलता मिली है तो वहीं संविदा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी से जोड़ा
गया है। वहीं, दो करोड़
लोगों को निजी क्षेत्र/एमएसएमई के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला / विद्याकांत मिश्र