अखिल भारतीय यादव महासभा ने भाजपा का जताया आभार
लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। डा. मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर अखिल भारतीय यादव महासभा (अहीर) ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को यादव महासभा की ओर से पत्र लिखकर आभार जताया है।
शिशुपाल सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि डा. मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने के निर्णय से केवल मध्य प्रदेश में ही नहीं अतितु सम्पूर्ण भारतवर्ष का यादव समाज भाजपा के साथ हृदय से जुड़ेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश की सरकार दोगुने जोश के साथ जनहित में काम करेगी और विकास के नये कीर्तिमान गढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी नये चेहरों को मौका देकर सराहनीय कार्य किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पवन