सीएसजेएमयू में अब सस्ती दरों पर मिलेंगी एक्सरे की सुविधा

 


-मार्केट से आधे दामों पर विवि में करा सकेंगे डिजिटल एक्सरे

कानपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) का स्कूल आफ हेल्थ सांइसेंस जन सामान्य के लिए अनेक स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क या न्यूनतम दर पर उपलब्ध करा रहा है। इसी कड़ी में अब डिजिटल एक्स रे की सुविधा कम दरों पर आमजन को मिल सकेगी। यहां पर उच्च गुणवत्ता की डिजिटल एक्स-रे मशीन की स्थापना 20 अगस्त को होने जा रही है और पहले 20 मरीजों का नि:शुल्क एक्स रे होगा। इसके बाद से रोगी केवल 100 रुपये प्रति एक्सपोजर की दर से भुगतान कर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।

संस्थान के निदेशक डॉ. दिग्विजय शर्मा जी ने बताया कि वर्तमान में रोगियों को एक्स-रे के लिए महंगी दरों से भुगतान करना पड़ता है। इसको देखते हुए उच्च गुणवत्ता की एक्स-रे मशीन का उद्घाटन कुलपति प्रो. विनय पाठक एवं वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.एस प्रसाद 20 अगस्त को करेंगे। इस उद्घाटन से जहां एक ओर संस्थान में संचालित बैचलर इन मेडिकल रेडियोलॉजिक एण्ड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक ज्ञान की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के सहायतार्थ यह एक्स-रे मशीन काफी उपयोगी होगी।

इसकी विशेषता यह है कि इसमें उच्च गुणवत्ता वाली इमेज की त्वरित छवि प्राप्त की जा सकती है। इसमें रेडियेशन की मात्रा भी अल्प होती है और इमेज को ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. मुनीश रस्तोगी ने बताया कि संस्थान में आधुनिकतम मशीनों द्वारा पैथोलॉजी की जांचे एवं फिजियोथैरेपी तथा योग चिकित्सा परामर्श की सुविधाएं जन सामान्य को निःशुल्क अथवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध हैं, जिससे नगर के सैकड़ों लोग प्रतिदिन लाभान्वित होते हैं।

सभी के लिए रहेगी उपलब्ध

डॉ. रस्तोगी ने बताया कि आधुनिकतम मशीनों द्वारा पैथोलॉजी की जांचे एवं एक्स रे की सुविधा सिर्फ छात्रों तक ही सीमित नहीं है। इस सुविधा का लाभ विश्वविद्यालय के द्वारा सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है। विवि के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज में इसके लिए संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / मोहित वर्मा