विश्व एड्स दिवस : सावधानी से ही एड्स से बचाव संभव
मेरठ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को मेरठ में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को एड्स से बचाव के उपाय बताए गए। विशेषज्ञों ने कहा कि सावधानी से ही एड्स से बचाव संभव है।
विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को प्यारेलाल शर्मा मंडलीय जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी के निर्देश पर एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वरी देवी बत्रा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गुलशन राय, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विपुल कुमार, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र गोयल ने अस्पताल में आए रोगियों को एड्स के लक्षण, जांच, बचाव और उपचार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सावधानी रखकर ही एड्स से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. कौशलेंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह, डॉ. कुलदीप शर्मा, पविंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर के नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने भावनपुर गांव में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दीपा शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. वीपी राकेश, नर्सिंग विभागाध्यक्ष प्रो. वरुण तोषनीवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर रविकांत त्यागी ने लोगों को एड्स रोग से बचाव करने के तरीके बताए। इस अवसर पर प्रो.अंजू मंडल, राकेश यादव, जेबा त्यागी आदि उपस्थित रहे।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बीएमएलटी विभाग एलाइड हेल्थ साइंसेज ने रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने नाटक प्रस्तुत कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में डीन डॉ. मुकेश कुमार, एचओडी डॉ. सुमित, एचओडी चंचल वर्मा वत्स, डॉ. अंशिका, समानिया बेग, अनुराधा, ऋतु पांडा, नईम आदि का सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश