प्रयागराज : शहर दक्षिणी के विभिन्न क्षेत्रों में 457.26 लाख का स्वीकृत हुआ कार्य
डूडा से कराया जाएगा सड़कों, गलियों का निर्माण
प्रयागराज, 28 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु भेजा गया लाखों का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया। यह प्रस्ताव औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भेजा था। यह जानकारी सोमवार की देर शाम मंत्री नंदी के मीडिया प्रभारी बाला जी केसरवानी ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी, गंगोत्रीनगर, महेवा, काजीपुर, दरियाबाद, डांडी और खरकौनी में 457.26 लाख रूपए के लागत से सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए सोमवार को निर्माण कार्य का आदेश जारी किया गया।
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सड़कों व गलियों का निर्माण न होने और लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंत्री नन्दी ने जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग (डूडा) को प्रस्ताव भेजा था। जिसे स्वीकार करते हुए निर्माण कार्य का आदेश जारी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल