टनल में फंसे श्रमिकों सुरक्षित निकाल लिया जाएगा : अखिलेश यादव
लखनऊ, 28 नवंबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में श्रमिकों के फंसे होने वाले मामले में कहा कि मुझे उम्मीद है कि मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टनल में फंसे मजदूर सही सलामत बाहर आएंगे। सरकार को इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए कि मानक अनुरूप ही कोई काम आगे किया जाए।
उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग निर्माण के दौरान मलबा गिरने से उसमें कार्य करते रहे 41 मजदूर फंस गए थे। जिंदगी की जंग लड़ रहे टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए उत्तराखंड की सरकार ने दिन-रात युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चलवाया। इस दौरान कई बार मुश्किलें आई, लेकिन 17 दिनों की जद्दोजहद के बाद मंगलवार को आखिरकार टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए अत्याधुनिक मशीन से लोहे के पाइप डालने का काम पूरा हो गया है। अब श्रमिकों को निकालने के लिए विशेषज्ञों के साथ ही डॉक्टरों की टीमों को एक्टिव कर दिया गया है। श्रमिकों के टनल में निकलने के बाद उन्हें परीक्षण के लिए अस्पताल ले जा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/पदुम नारायण