एग्जिट पोल को लेकर कार्यकर्ता भ्रमित न हों, सपा उप्र में चुनाव जीत रही : रामगोपाल यादव

 


लखनऊ, 03 जून (हि.स.)। मतगणना से पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संदेश जारी किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एग्जिट पोल को लेकर भ्रमित न हों।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम उत्तर प्रदेश में चुनाव जीत रहे हैं। इसको देखते हुए मतगणना से पूर्व किसी भी प्रकार चुनाव को लेकर हो रही बातों पर ध्यान न दें। कल (मंगलवार) शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी। इस चुनाव में इंडी (आईएनडीआईए) गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और नरेन्द्र मोदी की विदाई तय है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/विद्याकांत