शॉर्ट सर्किट से मज़दूरों का घर जलकर हुआ खाक

 


जालौन, 30 अप्रैल (हि.स.)। ग्राम भिटारी में लाल सिंह अपने बड़े भाई बसंत राठौर के साथ अपने परिवार में संयुक्त रूप से रहता है। दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मंगलवार की दोपहर दोनों मजदूरी पर निकले थे। तभी दोपहर 1 बजे के आसपास उनके घर के ऊपर से निकली विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से ऊपर रखा छपरा जलकर राख हो गया और नीचे के कमरे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

आग की लपटें देखकर लाल सिंह की पत्नी शिल्पी देवी ने सूझ-बूझ कर अपने बच्चों को बाहर निकाला और मोहल्ले वालों से बचाव की गुहार लगाई। जिस पर पूरे मोहल्ले के लोगों ने इकट्ठा होकर हैंडपंप और समरसेबल के द्वारा पानी डालकर धीरे-धीरे आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी। लेकिन समय रहते नहीं पहुंच पाई। सूचना पर पहुंचे दोनों मजदूर भाई ने आशियाने को जलता देख उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई। उनकी पूरी साल भर की मेहनत की कमाई आग में जलकर खाक हो गई। उनके द्वारा बताया गया लगभग चार कुंतल गेहूं, दो कुंतल भूसा, फ्रिज, कूलर, 6 हज़ार रुपए की नगदी सहित अन्य बक्से में रखा कीमती सामान भी जल गया। लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान मगन कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर सूचना राजस्व विभाग व पुलिस को दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम