इजराइल जाने वाले श्रमिकों का अब 28-29 को होगा पंजीकरण और टेस्ट
Jan 26, 2024, 16:34 IST
लखनऊ, 26 जनवरी (हि.स.)। भारत से इजराइल भेजे जाने वाले श्रमिकों के लिए जरूरी खबर है। 27 जनवरी को होने वाला टेस्ट अब 28 जनवरी से होगा।
दरअसल, राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में भारत से इजराइल भेजे जाने वाले श्रमिकों का टेस्ट 27 जनवरी को होना था, जो अब 28 जनवरी रविवार को सुबह नौ बजे से होगा।
प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने शुक्रवार को यह बताया कि 28 व 29 जनवरी को वाॅक-इन अभ्यर्थियों का पंजीकरण के साथ स्किल टेस्ट भी होगा। 30 जनवरी को केवल स्किल टेस्ट होगा। कोई नया वाॅक-इन पंजीकरण नहीं होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दीपक/मोहित