नाग पंचमी पर आयोजित दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम
महोबा, 9 अगस्त (हि.स.)। नागपंचमी के अवसर पर बाघ विराजन मंदिर में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। आयोजित दंगल में पहलवानों की कुश्ती के दांवपेंच देखने को भारी भीड़ जुटी। जहाँ महिला पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया है। इस दौरान रोमांचक कुश्ती में ब्रजराज पहलवान ने बद्री को पांच मिनट में धूल चटा दी व सिध्वती ने आकांक्षा को, रवि ने कल्लू को, मयंक ने मनीष को, महेंद्र ने लालचंद को पटखनी दी जबकि तमाम कुश्तियां बराबरी पर छूटीं।
शुक्रवार को जनपद के कुलपहाड़ कस्बा स्थित बाघ विराजन माता मंदिर में दंगल का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने पहलवानाें के हाथ मिलाकर कराया। पहला मुकाबला नौगांव के कल्लू और महोबा के रवि पहलवान के बीच हुआ जिसमें चार मिनट तक चली कुश्ती में रवि ने कल्लू को चित्त कर दिया। वहीं महिला पहलवानों में सिध्वती ने आकांक्षा को कड़ी टक्कर देकर जीत दर्ज की है।
वहीं गुढ़ा गांव के महेंद्र ने दांवपेंच दिखाते हुए बम्होरी के लालचंद पहलवान को पटखनी दी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने अगले वर्ष और बड़ा दंगल कराने की घोषणा की। इस मौके पर दिनेश प्रधान भटेवरा कला, उमाकांत यादव, संदीप यादव, चरण सिंह यादव, मनोज चौबे, निदेशक छोटेलाल, विपिन मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे है। कार्यक्रम का आयोजन बृजभूषण यादव के द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव