पीएमएफएमई योजना से महिलाएं भरेंगी उड़ान, खुलेंगे उन्नति के द्वार

 


मीरजापुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। कलेक्ट्रेट सभागार के एनआईसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मंडपम दिल्ली से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के देशभर के लाभार्थियों से संवाद किया। इसमें मीरजापुर के पटेहरा के गोहिया खुर्द की विमला देवी, छानबे के रामपुर नेवढ़िया की किरन देवी सहित 20 महिलाओं ने उनके विचारों को सुना और आत्मसात किया।

उपायुक्त स्वतः रोजगार अनय मिश्रा ने बताया कि देश के सभी प्रदेशों से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को सुना। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) योजना से लाभ लेकर के छोटे-छोटे उद्यम एवं खाद्य प्रसंस्करण (आटा चक्की, प्रेरणा कैंटीन, मिठाई दुकान) संचालित कर रही हैं।

बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का फोटो सहित विवरण पोर्टल पर फीड किया जाता है, इसके एप्रूव्ड होने पर सरकार से अधिकतम 40,000 रुपये का सीड कैपिटल के रूप में रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए समूह के खाते में भेजा जाता है। समूह को चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर की दर से वापस करना होता है।

संवाद कार्यक्रम में पटेहरा कला से अनिता विश्वकर्मा, शांति, पुनीता देवी, रेखा, सिटी की प्रीति, पार्वती, फूलन देवी, अंजू देवी, कलावती देवी, छानबे की निशा देवी, सुनीता कुमारी, पुष्पा देवी, संतोषी देवी ने प्रतिभाग किया। मझवां ब्लाक की अनिता देवी, राजमनी देवी, निर्मला देवी, रीता देवी और पूजा देवी ने प्रधानमंत्री के विचारों को सुना।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश