सिपाही से अभद्रता करने वाली बहनाें के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज

 


जालौन, 12 अगस्त (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र के डिप्टी गंज चौकी में तैनात सिपाही ने पेंटर नामक एक ई-रिक्शा वाले को चोरी के संबंध में पूछताछ के लिए रामकुंड पर बुलाया था। इसी दौरान ई-रिक्शा वाले की मुंह बोली दो बहनें नसीमा व शमा वहां आ गईं और सिपाही से अभद्रता करते हुए अपने भाई पेंटर को भगा ले गयी।

इसके बाद सिपाही डिप्टी गंज चौकी आया ताे वे वहां भी पहुंच कर सिपाही की वर्दी की कालर पकड़ ली। उसके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। इस पर एक अन्य सिपाही ने दाेनाें काे शांत कराया।

इसका वीडियो वायरल हुआ ताे पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने मामले की जांच सीओ उमेश कुमार पांडेय को दी। सीओ सिटी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो सिपाही पूछताछ करने के लिए एक व्यक्ति के पास गए थे। मगर उनकी मुंह बोली बहनों ने उसे भगा दिया। चौकी में आकर सिपाहियों के साथ अभद्रता की है। जिसके बाद दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा