नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधान सेवक बनाने का महिलाओं ने लिया संकल्प
- रन फॉर नेशन, रन फॉर मोदी, भाजपा महिला मोर्चा ने किया नारी शक्ति वंदन मैराथन
मीरजापुर, 4 मार्च (हि.स.)। सोमवार को मीरजापुर में नारी शक्ति वंदन मैराथन हुआ। रन फॉर नेशन, रन फॉर मोदी को लेकर ये मैराथन आयोजित की गई। मैराथन का आयोजन महिला संगठन ने किया। मैराथन भाजपा कार्यालय से प्रारम्भ हुई फिर वहीं आकर खत्म हुई। दौड़ में 150 से अधिक बहनों ने भागीदारी की।
मुख्य अतिथि महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमशीला सिंह बताया कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शक्ति यानी कि हमारे देश की महिलाओं को समर्पित अनेक योजनाओं को चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, सुकन्या समृद्धि योजना हो, उजाला योजना हो, मुद्रा लोन योजना, ड्रोन दीदी योजना, लखपति योजना हो, इन तमाम योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री ने एक गारंटी सुनिश्चित की है। यह गारंटी है कि प्रधानमंत्री की महिलाओं को लेकर समर्पित हैं और आगे भी यह विकास की धारा निरंतर अग्रसर होगी, इसकी भी प्रधानमंत्री की गारंटी है। मैराथन दौड़ में मीरजापुर में बहनों ने भागीदारी की और प्रधानमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में उनको पुनः प्रधान सेवक बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजिका जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता शर्मा रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम