गीता शाक्य ने 157 महिलाओं ने दिलाई भाजपा की सदस्यता
लखनऊ, 03 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद गीता शाक्य की उपस्थिति में मंगलवार को लखनऊ की उत्तर विधानसभा उत्तर मंडल 5 में स्वागत लॉन जानकीपुरम में सदस्यता अभियान के तहत 157 महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सांसद महिला मोर्चा गीता शाक्य ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा सदस्यता सिर्फ संगठन का विस्तार नहीं है अपितु सदस्यता हम सबके परिवार के संगठित होने का परिचायक है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा डा. ममता पांडे, मीडिया प्रभारी चेतना पांडेय, कार्यालय प्रभारी राम सिंह, नगर महामंत्री रीना चौरसिया जी व अभिरुचि बाजपाई उपस्थित रहीं। यह कार्यक्रम मंडल संयोजक उत्तर मंडल 5 दिव्यांशी शुक्ला द्वारा आयोजित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव