घर के अन्दर कमरे में मृत मिली महिला

 


प्रयागराज, 04 नवम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित झूंसी थाना क्षेत्र के हेतापुर चमनगंज गांव में मंगलवार को एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्रवाई की गई।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के हेतापुर चमनगंज गांव निवासी विजय लक्ष्मी 30 वर्ष पत्नी इन्द्रजीत यादव की मौत मंगलवार की भोर रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई।

पुलिस पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह बच्चों के साथ रात में सोई और सुबह मृत मिली। बच्चों ने कमरे का दरवाजा खोला तथा मां के बारे में बताया। यह जानकारी होते ही परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम का कहना है कि विजय लक्ष्मी की मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल