आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, पुत्र घायल

 




जौनपुर ,28 सितंबर (हि.स.)। महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव में बीती शुक्रवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और उसका पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सवसा गांव के अशोक सरोज की पत्नी गीता सरोज 42 वर्ष कच्ची दीवार से बने छप्पर के घर में सो रही थीं, वही बगल में तीसरा बेटा भी दूसरी चारपाई पर सो रहा था । रात्रि में यहां आकाशीय बिजली गिरी जिससे मौके पर ही गीता देवी की मौत हो गई ।बगल की चारपाई पर सो रहा बेटा लवकुश (20) भी बुरी तरह झुलस गया है बिजली गिरने की आवाज सुनकर बगल के छप्पर में सो रही गीता देवी की पुत्री अंतिमा (18) जब उस छप्पर में आई जहां उसकी मां और भाई सो रहा था तो देखकर हतप्रभ रह गई ।शोर सुनकर लवकुश के चाचा शिवकुमार मौके पर आए तो देखा कि गीता देवी के प्राण पखेरू उड़ चुके थे और भतीजा लवकुश बुरी तरह घायल हो गया था तुरंत एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया।मौके पर राजस्व टीम व थानाध्यक्ष ओपी पांडेय टीम के साथ कानूनी कार्यवाही की और लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान पति लवकुश सिंह ने हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

परिवार की आर्थिक तंगी गरीबी के चलते गीता के पति अशोक अपने दोनों बड़े बेटे आशीष(24) व राहुल(22) के साथ रोजी-रोटी के सिलसिले से दिल्ली कमाने गए थे।परिवार में अकेली माता गीता व भाई लवकुश के साथ रह रही बेटी अंतिमा(18) घटना से हतप्रभ है।दिल्ली में कमाकर घर बनवाकर बेटी के हाथ पीले करने का सपना अधूरा रह गया।घटना की सूचना पर अशोक दोनों बेटों के साथ दिल्ली से वापस आ रहे हैं।घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव