तेज रफ्तार डंफर की मोटरसाईकिल से टक्कर में महिला की मौत

 


मेरठ, 15 फरवरी (हि.स.)। भावनपुर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव में गुरुवार को सीमेंट मिक्चर मशीन के तेज रफ्तार डंफर ने एक मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। इससे मोटरसाईकिल पर बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक डंफर को छोड़कर फरार हो गया।

परीक्षितगढ़ थाना स्थित गांव बली निवासी बिलाल पुत्र जहीर अपनी मां वकीला और पत्नी शीबा को मोटरसाईकिल से मेरठ दवा दिलाने ले गया था। गुरुवार की दोपहर बाद वह मोटरसाईकिल से वापस अपने गांव जा रहा था। भावनपुर थाना क्षेत्र में मेरठ-परीक्षितगढ़ मार्ग पर गांव पचपेड़ा के पास तेज रफ्तार सीमेंट मिक्सर मशीन के डंफर ने उसकी मोटरसाईकिल में जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाईकिल से नीचे गिरने से वकीला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिलाल और शीबा घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक डंफर को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों का डॉक्टर के यहां उपचार कराया। पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन