बारिश से गिरी दीवार में दबकर महिला की मौत

 


हमीरपुर, 18 सितम्बर (हि. स.)। राठ क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव में मंगलवार की देर रात काे हुई मूसलाधार बारिश से एक कच्चे मकान की छत पर पड़ोसी की दीवार गिरने से सो रही महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई।

इटैलिया बाजा गांव की रहने वाली 65 वर्षीय रामकुंअर पत्नी वीरपाल अपने कच्चे मकान में सो रही थी। बारिश के कारण मंगलवार की रात काे पड़ोसी जगदीश की दीवार बारिश से गिर गई। दीवार के गिरने से कच्चे मकान की छत ढह गई, जिससे रामकुंअर मलबे में दब गईं। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से महिला के शव को मलबे से बाहर निकाला। बुधवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला अपने पति के साथ खेती-किसानी और घरेलू कामों में सहयोग करती थीं। महिला की मौत से परिवार में शोक की लहर है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा