प्रसव के दौरान महिला कांस्टेबल की मौत

 


जालौन, 03 अगस्त (हि.स.)। जालौन के थाना सिरसा कलार क्षेत्र के खड़गुई पुरवा की रहने वाली एवं ललितपुर में तैनात महिला कांस्टेबल की प्रसव के दौरान मौत हो गई। महिला कांस्टेबल नीतू सिंह पाल ललितपुर जिले में सात वर्ष से तैनात थीं।

पुलिस विभाग में कार्यरत कांस्टेबल नीतू गर्भवती थी। शुक्रवार को नीतू काे प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद उनके पति द्वारा उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रिजेंसी अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार को प्रसव के दौरान महिला कांस्टेबल नीतू और बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद महिला कांस्टेबल का शव निजी गांव खड़गुई पुरवा लाया गया। उन्हें सलामी देते हुए अंतिम संस्कार किया गया। इस दुख के अवसर पर सिरसा कलार उपनिरीक्षक राकेश सिंह यादव, कांस्टेबल प्रेम नारायण मिश्रा, आकाश, मनीष, शैलेंद्र, अवनीश व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा