घरेलू कलह के चलते महिला ने फांसी लगाकर जान दी
बरेली, 13 दिसम्बर (हि.स.)। पति-पत्नी के घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगा ली। बुधवार को मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
बारादरी थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी संजीव सैनी की पत्नी मुस्कान (40) ने बुधवार की सुबह दुपट्टे से फंदा लगाकर फांसी लगाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद देवर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई और भाभी की शादी को लगभग 13 साल हो चुके थे। दोनों में आए किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। भाभी लड़ाई करके कई बार मायके भी जा चुकी, लेकिन हर बार भईया उन्हें मनाकर ले आते थे। आरोप है कि मंगलवार की बीती रात भी दोनाें में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद भाभी ने जीने की ग्रिल से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। बुधवार की सुबह उनका शव लटका मिला है। उनके दो बेटे भी हैं।
थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि प्रारांभिक जांच में पति-पत्नी के घरेलू विवाद में महिला द्वारा फांसी लगाए जाने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/मोहित