पति से नाराज महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ खाया जहर

 


-बच्चों के बर्थडे मनाने को पांच हजार रुपये न देने पर मां ने उठाया खौफनाक कदम

हमीरपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। रविवार को हमीरपुर जिले में बच्चे का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए रुपये न देने से नाराज मां ने बच्चों के साथ आत्महत्या करने के लिए डाई पी। इस घटना से परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन मां और बच्चों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हमीरपुर जिले के सिसोलर गांव निवासी पुन्ना प्रजापति का पुत्र शिवकुमार एक माह पहले गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गया है। उसकी पत्नी चंद्रमोहिनी अपने छोटे बच्चों के साथ यहां घर में रहती है। बेटे दिव्यांश (5) व बेटी दिव्या (2) का जन्मदिन था जिसके लिए चंद्रमोहिनी ने घर में तैयारी की थी। उसने अपने पति को फोन पर दोनों मासूम बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए पांच हजार रुपये भेजने को कहा, लेकिन शिवकुमार ने इतनी बड़ी रकम देने से साफ मना कर दिया। उसने पत्नी से कहा कि साधारण तरीके से बच्चों का जन्मदिन मना लो। बाद में देखा जाएगा। पांच हजार रुपये तत्काल देने से पति के इंकार करने से चंद्रमोहिनी गुस्से से तमतमा उठी और उसने पति को सबक सिखाने के लिए खौफनाक कदम उठाने का फैसला किया। उसने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने के लिए डाई पी ली। सूचना पाते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है घरेलू विवाद के कारण महिला ने ऐसा किया है। पुलिस और एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है सभी का इलाज चल रहा है ससुरालियों द्वारा ही इलाज कराया जा रहा है।

मां ने जबरदस्ती बच्चों को भी पिला दी डाईमामूली सी बात पर चंद्रमोहिनी ने पहले खुद डाई पी फिर उसने दोनों बच्चों को भी जबरजस्ती डाई पिला दी। डाई पीते ही बच्चे रोने लगे। मां और बच्चों के डाई पीते देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। घर में मौजूद महिला के देवर शिवदास प्रजापति ने तुरंत फोन कर एम्बुलेंस बुलवाई और एम्बुलेंस की मदद से महिला और बच्चों को मौदहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में भर्ती तीनों का इलाज फिलहाल अभी भी चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा