प्रतियोगिताओं के माध्यम से देशभक्ति की भावना से जोड़ा जा रहा : मौलाना खालिद रशीद

 


लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि अपने बच्चों को अपने मुल्क के तिरंगा को जानने और देश से जुड़ने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर थ्री डे कार्यक्रम कर रहे हैं। थ्री डे में प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश के चिन्हों, देशभक्ति की भावना से जोड़ा जा रहा।

मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर थ्री डे कार्यक्रम की शुरुआत पेटिंग प्रतियोगिता से हुई है। मदरसा के बच्चों ने फ्लैग पेटिंग प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है। बच्चें तिरंगा झंडा बनाकर उसे रंग कर रहे हैं। फ्लैग प्रतियोगिता के माध्यम से भी उनके मन में देश भावना को बढ़ाया जा रहा।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सुबह के वक्त इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के सामने मैदान में तिरंगा झंडा फहराया जायेगा। तिरंगा झंडा फहराने के बाद मिठाई बांटी जायेगी। इससे पहले ईदगाह को सुंदर झालरों से सजाया गया है। अंदर प्रांगण में स्वच्छता कार्य कराया गया है। बच्चों और गणमान्य लोगों के साथ झंडारोहण होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित