पत्नी की हत्या कर फरार युवक ने कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन पर कूदकर की आत्महत्या

 






गाजियाबाद, 01जनवरी(हि.स.)। कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को एक 26 वर्षीय युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह युवक अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था।

पुलिस ने बताया कि मरने वाला युवक गौरव शर्मा था, जो आगरा की शीतला गली का रहने वाला था। रविवार की रात करीब 11 बजे उसकी पत्नी लक्ष्मी की गला काटकर हत्या हुई थी। घटना के बाद गौरव घर से निकला हुआ था। दोनों का डेढ़ साल का बेटा भी है।

आज गौरव शर्मा (30) ने कूदकर जान दे दी। सुबह 11 बजे कौशांबी पुलिस को घटना की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में गौरव को निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कौशांबी पुलिस की जांच में आया कि गौरव निजी कम्पनी में काम करता था।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/पदुम नारायण