खेत में ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर हुई मौत

 




बदायूं,13 दिसम्बर(हि.स.)। बुधवार को थाना सिविल लाइन इलाके के एक गांव में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना सिविल लाइन इलाके गांव कुरऊ के रहने वाले 52 वर्षीय किसान राजेश कुमार अपने खेत पर खेत की जुताई करने गए थे। खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर का पहिया मेढ़ पर चढ़ गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे दबाकर राजेश कुमार गंभीर घायल हो गए। जिन्हें घर वाले अस्पताल लेकर पहुंचे वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने राजेश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है।

किसान राजेश के परिजनों ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और एक बेटा तीनों बच्चे अभी छोटे हैं। राजेश की मौत से उनके परिवार के पालन पोषण की भी चिंता परिवार वालों को सता रही है। राजेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राजेश खेती-बड़ी करके ही अपने परिवार का पालन पोषण करते थे आप राजेश की मौत से परिवार को भी चिंता सताने लगी है। मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने बताया की राजेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिंदुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/बृजनंदन