योगी सरकार बताये यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा: मायावती

 


लखनऊ, 26 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के रद्द होने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

बसपा प्रमुख ने सोमवार को एक्स पर कहा है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से सम्बन्धित परीक्षा का रद्द होना अति-गंभीर एवं चिन्तनीय। इससे राज्य व सरकार की बड़ी बदनामी के साथ ही युवाओं व बेरोजगारों का भविष्य खराब होकर उनका जीवन दाव पर लग जाता है। यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा? सरकार इस ओर ध्यान दे।

इसके साथ ही मायावती ने कौशाम्बी जनपद के पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से लगी आग और उससे फैक्ट्री मालिक परिवार के लोगों सहित कई अन्य लोगों के हताहत होने की घटना अति-दुखद बताया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से यथासंभव मदद करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन