मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग की टीम असफल, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
- रस्सी से बांधकर पूरे गांव में जुलूस निकाला, कहा-हमें किसी की जरूरत नहीं,वीडियो हुआ वायरल
झांसी, 24 सितंबर (हि.स.)। कहते हैं डर के आगे जीत है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ ग्रामीण युवा एक मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर उसे पूरे गांव में जुलूस निकालकर घुमाते दिखाई दे रहे हैं। ये मामला झांसी के मोंठ तहसील के भरोसा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले गांव के कुछ युवाओं ने मिलकर मगरमच्छ को रस्सी की मदद से बांधा। फिर कुछ दूरी तक उसे हाथों से पकड़कर चले। इसके बाद मगरमच्छ को साइकिल पर रखकर पूरे गांव में घुमाया। इससे पहले मगरमच्छ की दहशत फैली हुई थी।
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते नदी नालों में आई बाढ़ में बहकर कई मगरमच्छ गांवों तक पहुंच गए हैं। बीती रात मोंठ क्षेत्र के भरोसा गांव में एक नाले से मगरमच्छ बाहर आ गया था और गांव की सड़क पर चलता फिरता दिखाई दिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी। उन्हें उम्मीद थी कि वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ लेगी। टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मगरमच्छ उन्हें गच्चा देकर भाग निकला था। टीम उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद क्षेत्र में मगरमच्छ की दहशत फैल गई। गांव के कुछ लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ने का बीड़ा अपने हाथ में उठा लिया। पूरे दिन तलाश करने पर मगरमच्छ को खोज निकाला।
गांव के युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे रस्सी से बांधकर पकड़ लिया। उसे हाथों में उठाकर गांव में घुमाया। फिर साइकिल पर लादकर पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि लोग कह रहे हैं हमें वन विभाग की जरूरत नहीं है। बाद में पहुंचे वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर बेतवा नदी में छोड़ दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया