जिलाधिकारी के सामने हुई गेहूं की क्राॅप कटिंग
बदायूं, 09 अप्रैल(हिं.स.)। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को ब्लॉक जगत के ग्राम खुनक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी वर्ष 2023-24 के अंतर्गत गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग अपने सामने करवाई। जिलाधिकारी ने बताया कि 43.33 वर्ग मीटर में 26 किलो 500 ग्राम गेहूं की उपज निकली। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग के अनुसार यहां एक बीघे में करीब 5.25 कुंतल और एक हेक्टेयर में करीब 60 कुंतल की फसल उपज प्राप्त होगी। जिससे किसानों को सीधे अच्छा लाभ होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी वर्ष 2023-24 के लिए जनपद बदायूं के लिए फसल लाही, सरसों, मसूर व गेहूं की फसल नोटिफाईड है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक जगत के ग्राम खुनक में क्रॉप कटिंग करवाई गई। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले और अच्छी फसल प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। इधर गेहूं खरीद के लिए जगह-जगह से गेहूं खरीद सेंटर बनाए गए हैं। जहां किसानों का सीधे अपना गेहूं बेंच सकते हैं। क्रॉप कटिंग के दौरान उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, तहसीलदार सदर सुरेंद्र कुमार, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अजय विक्रम सिंह, गगन पटेल, राजस्व निरीक्षक प्यारेलाल, लेखपाल नीरज कुमार, रमाशंकर शर्मा तथा बीमा कंपनी जिला समन्वय धीरेंद्र दीक्षित व शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/राजेश