दिल्ली एनसीआर में 500 से ज्यादा लग्जरी कर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

 










- दुबई तक फैले हैं गिरोह के तार, ऑन डिमांड करते हैं लग्जरी कारों की चोरी

गाजियाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। क्राईम ब्रान्च पुलिस ने शुक्रवार को मसूरी इलाके से एनसीआर में सक्रिय 04 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 02 विटारा ब्रेजा गाडी, 01 बलैनो गाडी, 01 होण्डा जाज गाडी, 01 सैन्ट्रो गाडी व भारी मात्रा मे चोरी करने के उपकरण बरामद हुए।

एसीपी क्राईम ब्रॉन्च सच्चिदानन्द ने बताया कि गिफ्तार चोरों के नाम ताज मोहम्मद,गुड्डू, मतीन (दिल्ली) काशिफ (गांव खिचरा) हैं। आरोपी ताज मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि मैं 5 वीं फेल हूँ पहले मैं ऑटो चलाता था । मैं वर्ष 2012 में रौनक अली उर्फ बब्बू के सम्पर्क में आया और उसके साथ गाडियों की चोरी करने लगा। मैं वाहन चोरी में रौनक अली उर्फ बब्बू, रिंकू उर्फ नूर मौहम्मद व हाकिम मुल्ला आदि के साथ कई बार जेल जा चुका हूँ। हम लोगों ने मिलकर करीब 500 गाडियाँ चोरी की है। मेरे साथी रिंकू व हाकिम मुल्ला वाहन चोरी मे जेल चले गये है। उनके जेल जाने के बाद मैनें अपना नया गिरोह बना लिया जिसमें मैं, गुड्डू, मतीन, काशिफ, अरकान एक साथ मिलकर गाडी चोरी करने का काम करते है। अब हम लोग गाडियाँ चोरी करके सम्भल के आमिर व बडोदरा गुजरात के आसिफ को सप्लाई करने लगे। आमिर को अब तक हमने करीब 200 चोरी की गाडियाँ सप्लाई कर दी है। लग्जरी गाडियों की चोरी के लिए टैब मे सॉफ्टवेयर लोड करवा कर तथा रिमोट वाली चाबियाँ व अन्य चोरी के उपकरण आमिर व उसकी पत्नी फरीन हमें देते है जो चोरी के उपकरण उपलब्ध कराने के अलग से पैसे लेते है। आमिर ज्यादातर दुबई में रहकर काम करता है। अभियुक्त गुड्डू ने पूछताछ पर बताया कि मैं अनपढ हूँ । पहले मै ई-रिक्शा चलाने का काम करता था मेरा सम्पर्क ताज मौहम्मद से हुआ और ज्यादा पैसों के लालच में हम लोग गाडियाँ चोरी कर गाडियों की सम्भल व गुजरात मे सप्लाई करने लगे।

अभियुक्त मतीन ने बताया कि मै अनपढ हूँ तथा मुरादाबाद में पीतल के बर्तन बनाता था मेरा सौतेला भाई अरकान व पिता फुरकान वाहन चोरी का काम करते थे मैं उनके साथ मिलकर वाहन चोरी कर गुजरात व महाराष्ट्र मे चोरी के वाहनो की सप्लाई करने लगा बाद में रिंकू के सम्पर्क मे आकर दिल्ली एनसीआर मे चोरी करने लगा। अभियुक्त काशिफ ने पूछताछ पर बताया कि मैं 9वीं पढा हुआ हूँ ताजमौहम्मद उर्फ ताजू मेरे चाचा थे मेरे पिता ने हमे छोड दिया था तो मेरी माता ने ताजू से शादी कर ली और मैं ताजू के साथ मिलकर गाडियाँ चोरी व अन्य अपराध करने लगा ।

ताज मौहम्मद उर्फ ताजू व उसका पुत्र काशिफ, ताजू की पत्नी व गुड्डू उपरोक्त आदि ने जुलाई 2023 में थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली से ए.टी.एम. काट कर करीब 19.5 लाख रूपये चोरी कर लिये थे जिसमे गुड्डू व ताजू की पत्नी पूर्व मे जेल जा चुके है तथा ताज मोहम्मद उर्फ ताजू व काशिफ उपरोक्त ए.टी.एम. काट कर चोरी करने के मुकदमे में वाँछित चल रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन