देवरिया शहर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए हमे काफी परिश्रम करना पड़ेगा : शशांक मणि

 


देवरिया, 04 मई ( हि. स. ) । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर नगर के 33 वार्डों के सभासदों की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में आहूत की गई । जिसमें सभी वार्डों में सघन जनसंपर्क करने और अपने अपने वार्डों के वोटरों को सहेजने के विषय पर चर्चा की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर के सभी दरवाजों पर दस्तक देना है । भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को हर घर तक पहुंचाना है । इसके लिए आप सब लोग कमर कस लीजिए ।

भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि ने कहा कि आप सभी अपने वार्डों के लाभार्थियों से मिलें और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें । पार्टी के पिछले कार्यों को बताएं । हमारा जो वोट है उन्हें जागृत करने का कार्य करें । व्यापक शहरीकरण के लिए आप सभी का मुझे सहयोग चाहिए । देवरिया शहर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए हमें काफी परिश्रम करना पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है । मोदी के नेतृत्व पर पूरे देश की जनता अटूट विश्वास करती है और इसी विश्वास से विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा ।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश शाही, संयोजक सी पी सिंह, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, रमेश सिंह, अंकुर राय उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन