सब मिलकर नया उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में करें कार्य : विजय बहादुर पाठक
देवरिया, 25 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार बीते आठ वर्षों (2017-2025) से सेवा, सुरक्षा और सुशासन के संकल्प के साथ प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। केंद्र सरकार के 10 वर्षों की नीतियों और योजनाओं का भी जिलाें काे व्यापक लाभ मिला है। येे बातें मंगलवार काे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने देवरिया को स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, महिला सशक्तिकरण, कानून व्यवस्था, कृषि, उद्योग और डिजिटल प्रगति में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में देवरिया में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। 950 रुपये करोड़ की लागत से गोरखपुर-देवरिया फोरलेन परियोजना पूरी हो चुकी हैं, जिससे आवागमन 40 फीसदी तक सुगम हो गया हैं। सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 233.19 करोड़ रुपये की लागत आई हैं। वहीं इसी मार्ग के 125 से 144 किमी. तक का कार्य 192.72 करोड़ रुपये में पूरा किया गया। 46.87 करोड़ रुपये की लागत से देवरिया-पकड़ी मार्ग का चौड़ीकरण हुआ है और 40.47 करोड़ रुपये की लागत से रथुआ-भटनी-भिंगारी मार्ग का विस्तार हुआ है। ग्राम खरवनिया (भाटपाररानी) में छोटी गंडक नदी पर 12.45 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया है, जिससे ग्रामीण इलाकों का संपर्क और मजबूत हुआ हैं।
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जिले में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। 214.06 करोड़ की लागत से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है, जिससे जिले को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 7,46,949 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए*, जिससे उन्हें निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त हुई। 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया गया, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएँ आसानी से पहुँच रही हैं। जनपद में 6 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया* गया है। कोविड-19 महामारी के दौरान 6 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए, जिससे स्वास्थ्य आपात स्थितियों में देवरिया आत्मनिर्भर बन सका।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। बरवामीर छापर में 12.60 करोड़ की लागत से राजकीय आईटीआई का निर्माण पूरा किया गया, जिससे युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा। अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना से गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। 338 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है। डिजिटल युग में कदम बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए भी अनेक योजनाएँ चलाई हैं। देवरिया में 22,213 छात्रों को टैबलेट तथा 58,547 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने कहा कि कृषि और किसान कल्याण के लिए सरकार ने अनेक योजनाएँ लागू की हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4,73,419 किसानों को प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए 750 से अधिक सौर ऊर्जा पंप वितरित किए गए हैं। गन्ना किसानों को 950 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया हैं , जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई हैं ।औद्योगिक विकास और रोजगार को भी सरकार ने प्राथमिकता दी है। एक जनपद, एक उत्पाद योजना के तहत देवरिया के काष्ठ शिल्प उद्योग को विशेष रूप से बढ़ावा दिया गया, जिससे 5,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 1,200 से अधिक युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जनपद में 12,181 स्ट्रीट वेंडरों* को पंजीकृत किया गया हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला हैं ।उन्होंने कहा किमहिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी देवरिया में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। मिशन शक्ति अभियान के तहत 25,000 से अधिक महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 40,000 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया हैं । स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 15,000 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया गया हैं । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में वर्ष 2017 से अब तक 4,052 विवाह संपन्न हुए हैं, जिससे गरीब परिवारों को राहत मिली हैं ।उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को सख्त और प्रभावी बनाते हुए देवरिया में 900 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे अपराध दर में 35 प्रतिशत की कमी आई हैं । महिला हेल्प डेस्क और महिला थानों की स्थापना से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 40 प्रतिशत की गिरावट आई हैं । गुंडा एक्ट और माफिया विरोधी अभियान के तहत 100 से अधिक अपराधियों की संपत्तियाँ जब्त की गई हैं, जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है और आम जनता को सुरक्षित माहौल मिला हैं ।
बिजली और ऊर्जा सुधारों के तहत 1.1 लाख से अधिक नए बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 10 नए 33/11 केवी सबस्टेशन स्थापित किए गए हैं। इससे गाँवों में बिजली की समस्या में उल्लेखनीय सुधार हुआ हैं । पर्यटन और सांस्कृतिक विकास के क्षेत्र में भी सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। रामलीला मैदान का पुनर्विकास किया गया हैं, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा मिला हैं । कई मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया गया हैं , जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई हैं । यह विकास यात्रा जनता के सहयोग और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से निरंतर आगे बढ़ रही है। हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को नया उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक