ईसन नदी में आए उफान से सिकंदराराऊ इलाका गांवों में घुसा पानी, पलायन को ग्रामीण मजबूर

 










—सिकंदराराऊ क्षेत्र एसडीएम ने ट्रैक्टर से गांवों का जायजा लेते हुए प्रभावित ग्रामीणों को मदद का दिया भरोसा

हाथरस, 20 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में बारिश से आए ईसन नदी में उफान के चलते सिकंदराराऊ क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। गांवों में पानी भरने से ग्रामीणों का पलायन शुरू हो गया है। इस बीच स्थिति का जायजा लेने सिकंदराराऊ के एसडीएम पहुंचे। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर घर, फसल समेत अन्य नुकासन की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वास दिया।

सिकंदराराऊ क्षेत्र एसडीएम इलाके के सबसे ज्यादा प्रभावित नगला नरी और उसके आसपास के गांवों में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। उनके साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख हसायन सुमंत तिवारी, एसडीओ समेत राजस्व कर्मियों की टीम भी मौजूद रही। एसडीएम ने एक-एक गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बाढ़ और प्राकृतिक आपदा को लेकर जानकारी ली और उनका दुख दर्द बांटा। ग्रामीण महिलाओं ने नम आंखों से बाढ़ के प्रभाव और भारी बारिश से हुए नुकसान की दास्तां सुनाई। मवेशियों को भी काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि जलमग्न होने से फसलें नष्ट हो गई हैं। मकान व दीवारें गिरने से उनका सब कुछ बर्बाद हो गया है। कई लोग बेसहारा हो गए हैं। क्षेत्र के लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इसके अलावा एसडीएम ने गुर्जरपुर के गांव व इलाका का जायजा लिया और हर स्थिति को देखा।

एसडीएम सिकंदराराऊ ने लोगों से मुलाकात की और लोगों को सरकार की तरफ से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी सिकंदराऊ ने ट्रैक्टर पर बैठकर व सड़कों पर भरे पानी में पैदल चलकर अन्य गांवों में भी घूम-घूम कर लोगों से अलग-अलग जाकर मुलाकात की। दर्जनों गांवों में ईसन नदी के हुए शिकार ग्रामीणों को खाद्य सामग्री की व्यवस्था प्रशासन की ओर से बिना देरी कराते अधिकारी जुट गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN