बंद पड़ी माइनर में छोड़ा गया पानी, प्राथमिक विद्यालय जलमग्न

 


सीतापुर, 24 दिसंबर (हि.स.)।

महोली क्षेत्र के किशुनापुर गांव के किनारे से निकली माइनर में मंगलवार रात अचानक पानी छोड़ दिए जाने से बुधवार को प्राथमिक विद्यालय परिसर जलमग्न हो गया। माइनर पर बने अवैध कुलाबों के कारण पानी सीधे विद्यालय में भर गया और सर्दियों में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार, माइनर में पिछले एक वर्ष से पानी नहीं आ रहा था और हाल ही में जेसीबी से इसकी सफाई कराई गई थी, लेकिन जिम्मेदारों ने अवैध कुलाबों को हटाने की जहमत नहीं उठाई। इसी लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ा।

ग्राम प्रधान अरविंद ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अवैध कुलाबों को बंद कराया गया और पंपिंग सेट से विद्यालय परिसर से पानी निकलवाया जा रहा है। उन्होंने इस गंभीर समस्या से खंड शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में फिर ऐसी ही स्थिति बन सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma