मानव शरीर की संरचना और सीपीआर से रुबरु हुए नागरिक सुरक्षा के वार्डेन
मुरादाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय नागरिक सुरक्षा उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी संस्थान में आयोजित वार्डन एवं स्वयंसेवक के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के छठे दिन रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरके शर्मा पहले सेशन में वार्डेनों को मानव शरीर की संरचना और सीपीआर के बारे में बताया।
प्रथम काल में क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण सत्र में सर्वप्रथम इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना की गई। तत्पश्चात नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक नीरज चक द्वारा अतिथि वक्ताओं का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरके शर्मा ने पहले सेशन में मानव शरीर की संरचना आदि के बारे में बताया। उन्हाेंने नागरिक सुरक्षा के वार्डन को आपातकाल की स्थिति में सीपीआर के बारे में बताया और अन्य बचाव विधियों का भी अभ्यास कराया।
दूसरे सेशन में हिंदू कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनुपमा मिश्रा सामूहिक दुर्घटना के मामले में ट्राईएज पर चर्चा की। जिसमें व्यक्ति के रोल पर विस्तृत चर्चा कर दायित्वों को समझाया गया।
अंतिम सेशन में सहायक उपनियंत्रक सतीश कुमार ने प्राथमिक उपचारकर्ता के कर्तव्य आदि को समझाया गया। सभी वक्ताओं-व्याख्यान विशेषज्ञों का स्वागत उपनियंत्रक नीरज चक द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया। कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा कार्यालय से डॉ तुषार अग्रवाल, डिविजन वार्डन मो खालिद, डिप्टी डिविजन वार्डेन विचित्र शर्मा, स्टाफ अधिकारी वसीम अंसारी, वसीम अख्तर, शफीक अहमद, घटना नियंत्रण अधिकारी अनुज गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि ने उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल