इजराइल भेजे जाने वाले श्रमिकों का वाॅक-इन पंजीकरण बन्द
Jan 28, 2024, 18:51 IST
लखनऊ, 28 जनवरी (हि.स.)। राजकीय आईटीआई, अलीगंज में भारत से इजराइल भेजे जाने वाले श्रमिकों का वाॅक-इन पंजीकरण बन्द कर दिया गया है। 30 जनवरी तक केवल स्किल टेस्ट होगा। इसकी जानकारी प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि 28 जनवरी तक संस्थान से जारी हस्ताक्षर एवं मोहर युक्त आवेदन पत्र वाले तथा श्रम विभाग से पंजीकृत अभ्यर्थी ही स्किल टेस्ट में प्रतिभाग कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं है और न ही 28 जनवरी तक राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में आकर आवेदन पत्र हस्ताक्षर करवाकर प्राप्त नहीं किये हैं। उन अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में स्किल टेस्ट के लिए प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश