वक्फ संशोधन अधिनियम के बारे में देश में भ्रम फैला रहे विपक्षी दल : धर्मपाल सिंह
लखनऊ,19 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन अधिनियम के संसद में पास होने के बाद से कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल देश में भ्रम फैला रहे है। इस कार्यशाला के माध्यम से हमें पूरी जानकारी के साथ लोगों के बीच जाकर भ्रम को दूर करके सत्य से अवगत कराना है। हमें समाज के अंदर बताना है कि कैसे पसमांदा समाज, पिछडे़ वर्ग, सिख, इसाई, अनुसूचित वर्ग सहित आमजनता की संपत्तियों पर भी कब्जा था। इस बिल के पास होने के बाद जिसका जो हक है उसको वह हक मिलेगा। वह शनिवार को भागीदारी भवन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि सम्पर्क व संवाद के माध्यम से हमें वक्फ संशोधन अधिनियम को जनता के बीच लेकर जाना है। इसके लिए संगठन ने चरणबद्ध तरीकें से कार्यक्रम तय किए है। प्रदेश की कार्यशाला के पश्चात 21 और 22 अप्रैल में क्षेत्र स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तर की कार्यशालाएं 23 व 24 अप्रैल को जिला केन्द्रों पर आयोजित की जायेंगी।
संगठन मंत्री ने कहा कि वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान के तहत 25 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुस्लिम स्कॉलर, मौलाना, दरगाहों के संचालक, शायर, अल्पसंख्यक विद्यालयों के संचालक, मुस्लिम उद्यमी, चिकित्सक, प्रोफेसर, खिलाड़ी तथा सोशल मीडिया के प्रभावी इन्फ्लुएंसर के बीच टाउन हॉल कार्यक्रम के माध्यम से वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की आवश्यकता पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही 28 व 29 अप्रैल को महानगर एवं जिला स्तर पर भी टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि अभियान के तहत नागरिक संवाद के कार्यक्रम 02 मई व 03 मई को आयोजित किये जायेंगे। नागरिक संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठकों में संवाद करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी घर-घर सम्पर्क के माध्यम से भी वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेगी। 26, 27 व 28 अप्रैल को डोर-टू-डोर कैम्पन में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अल्पसंख्यक वर्ग के बीच में पहुंचकर संवाद करेंगे। इसके साथ ही पत्रक भी घर-घर पहुंचाने का काम किया जाएगा।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा कैम्पन के साथ सम्पर्क व संवाद करेंगे। 30 अप्रैल व 01 मई को महिला सम्पर्क व सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। महानगरों एवं जिला स्तर पर महिला मोर्चा के द्वारा सम्मेलन आयोजित करके संवाद किया जाएगा। 27 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के पश्चात अल्पसंख्यक वर्ग के बीच सम्पर्क भी करना है। युवा मोर्चा 04 व 05 मई को जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित करके वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को लेकर अल्पसंख्यक वर्ग के बीच पहुंचेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन