लोस चुनाव : यूपी के 14 लोकसभा एवं एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 25 को मतदान
- मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा
लखनऊ, 24 मई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और बलरामपुर जिले की एक विधान सभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
इन सीटों पर होगा मतदान
सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज(सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित), भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 292-गैंसड़ी शामिल है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। जो मतदाता शाम 06 बजे पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने बताया छठवें चरण में कुल 2,70,69,874 (02 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874) मतदाता हैं। इसमें 1,43,30,361 पुरुष (01 करोड़ 43 लाख 30 हजार 361) तथा 1,27,38,257 महिला (01 करोड़ 27 लाख 38 हजार 257) एवं 1,256 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। छठवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर तथा सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। उनमें 146 पुरुष तथा 16 महिला प्रत्याशी हैं।
छठवें चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 06 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। छठवें चरण के चुनाव में कुल 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं। 17,113 मतदान केन्द्र हैं। 40-फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थल 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान किया जायेगा।
विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में कुल 3,63,234 (03 लाख 63 हजार 234) मतदाता हैं। इसमें 1,93,822 (01 लाख 93 हजार 822) पुरुष तथा 1,69,393 (01 लाख 69 हजार 393) महिला एवं 19 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 413 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 76 क्रिटिकल तथा 252 मतदान केन्द्र हैं। कुल 07 प्रत्याशी हैं।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 2,192 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 282 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2833 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6952 भारी वाहन, 7560 हल्के वाहन तथा 121246 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 34145 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 36986 बैलट यूनिट तथा 36385 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं।
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। छठवें चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 24 व 25 मई को अयोध्या में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 25 मई को प्रयागराज में रहेगी।
50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर (14 हजार 480 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। इसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 5,057 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। छठवें चरण में कुल 293 आदर्श मतदेय स्थल एवं 86 महिला, 52 दिव्यांग तथा 63 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डलस् पर भी मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/मोहित