कहीं स्लोगन तो कहीं मेंहदी प्रतियोगिता कर मतदाताओं को किया जागरूक

 


मीरजापुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जीडी बिनानी पीजी काॅलेज में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. वीना सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के 75 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

श्रीराम प्रसाद सिंह बालिका इण्टर काॅलेज शेरपुर में निबन्ध प्रतियोगिता, एएस जुबली काॅलेज में मेंहदी प्रतियोगिता, जनता इंटर कालेज बरगवा कूबा में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि एक जून को घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ताकि देश में एक स्वस्थ व मजबूत लोकतांत्रिक सरकार का गठन किया जा सके।

प्रतियोगिता का संयोजन मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी वशीम अकरम अंसारी और महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. ऋषभ कुमार, समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर सुशील कुमार त्रिपाठी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम