उप्र : प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रभावित मतदाता जमकर कर रहे वोट : भूपेन्द्र चौधरी

 


मुरादाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने जिले के बिलसोनिया कॉलेज सिविल लाइन में बूथ संख्या 249 पर परिवार संघ मतदान किया।

मतदान के बाद चौधरी भूपेंद्र सिंह से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यों से प्रभावित हैं। भाजपा गठबंधन मुरादाबाद लोकसभा के साथ प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगा और देश में 400 पार का नारा सच साबित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/राजेश