जाति देखकर नहीं विकास पर करें वोट : मेनका गांधी

 










सुलतानपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी बिना रुके बिना व थके ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं व जनता से संवाद कर वोट व समर्थन मांग रहीं हैं। शनिवार को सांसद मेनका संजय गांधी ने सदर

जयसिंहपुर विधानसभा में एक दर्जन से अधिक सभाओं को संबोधित किया। नगर के हथियानाला में स्थित निषाद बस्ती में संबोधित करते हुए कहा जाति देखकर नही विकास पर वोट करना। उन्होंने कहा निषाद समाज से मेरा व वरूण भइया का दिल से रिश्ता हैं।

वरुण गांधी ने निषाद समाज की मांग पर लगभग 46.23 लाख रुपए की सांसद निधि से बाधमंडी गोदाम का निर्माण कराया था। उन्होंने कहा कोरोना हो या अन्य कोई मुसीबत जब भी जरूरत पड़ी मैं पूरी ताकत के साथ निषाद समाज के साथ खड़ी हूं और खड़ी रहूंगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने सदर विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा 5 सालों में मैं हर 15 दिन में तीन दिन रुक कर और आवास पर जनता दरबार लगाकर तथा जो मेरे पास नहीं आ सकते खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को निस्तारित करती रही।

मुझे खुशी है कि मैंने अब तक 70 से 80 हजार लोगों के विवादों व समस्याओं का निस्तारण कराया है। उन्होंने कहा मैंने और मेरी पार्टी ने हर वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को बताया हैं। उन्होंने कहा कि वह जब भी आती हैं अपने कामकाज का हिसाब जनता को देती रही हूं। मैंने बिना सरकारी मदद के रामायण कालीन व भगवान राम से जुड़े धोपाप मंदिर को सजाया व संवारा है। भविष्य में यह मन्दिर भारत के सुप्रसिद्ध मन्दिरों में एक होगा।

उन्होंने बताया महिलाओं के आजीविका के लिए उन्होंने धोपाप ब्रांड की शुरुआत की है।जिसमें अगरबत्ती,धूप बत्ती,मोमबत्ती,साबुन समेत सैकड़ो उत्पाद बनाए जा रहे हैं। समूह से जुड़ीं हजारों महिलाएं धोपाप ब्रांड के उत्पाद बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। उन्होंने कहा धीरे-धीरे धोपाप ब्रांड भी भारत का नंबर एक ब्रांड बनेगा।

उन्होंने कहा सुल्तानपुर को सुंदर,हरा-भरा व खुशहाल बनाने की उनकी मुहिम लगातार चलती रहेगी। उन्होंने कहा मैं प्रतिदिन जो भी मेरे पास आता है लोगों की मदद करती रहती हूं। पर्यावरण प्रेमी सांसद श्रीमती गांधी ने मूंगर में सभा को संबोधित करने के बाद जब गाड़ी पर जा रही थी तो देखा कुछ पौधे पानी न मिलने के कारण मुरझा गए हैं। उन्होंने वहां रुक कर पानी मंगाकर अपने सामने पौधों में डलवाया। कहा यह भी जीव है इनको पानी देकर सुरक्षित रखें।

विभिन्न सभाओं को विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह आदि ने संबोधित करते हुए सांसद के कार्यों और कर्मठता की भूरी भूरि-भूरि सराहना की।

मेनका गांधी ने सदर विधानसभा में डीहढग्गूपुर, मूंगर,जयसिंहपुर बाजार, कारेवन,जजरही,ढेमा संवई खैरहा,शाहपुर लपता, मलवा,हांसापुर,बरूई आदि गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन