प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर की राह आसान बनाएगी वाल्वो बस : दयाशंकर

 


- अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी अच्छी परिवहन सुविधा

लखनऊ, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध के आधार पर 17 जनवरी 2024 से एक वाल्वो बस प्रयागराज-गोरखपुर वाया अयोध्या-बस्ती मार्ग पर संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा प्रयागराज से प्रातः 7.30 बजे चलेगी एवं प्रातः 11.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इसके उपरांत अपराह्न 02.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह बस गोरखपुर से सायं 03.30 बजे चलेगी, अयोध्या 6.35 बजे पहुंचेगी एवं रात 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

परिवहन मंत्री ने 22 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों की साज-सज्जा रखने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को बस स्टेशनों व बसों में रामधुन सुनाई दे। बस स्टेशनों पर एलईडी एवं फ्लैक्सी के माध्यम से श्रद्धालुओं को बसों के आवागमन की जानकारी उपलब्ध होगी।

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा

अयोध्या में उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर, सीजीएमटी आरएन वर्मा, जीएम आपरेशन मनोज पुंडीर ने प्रतिभाग किया। एमडी परिवहन निगम ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश