स्वामी विवेकानंद के कार्यों और विचारों ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया : अरुण पण्डित
- भाजपा युवा मोर्चा मुरादाबाद जिला इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर कराया वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मुरादाबाद जिला इकाई ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसका विषय था युवा मतदाता भारत का भाग्य विधाता। प्रतियोगिता में विभिन्न छात्रों ने अपने-अपने विषय का प्रस्तुतीकरण किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवम राणा, द्वितीय स्थान पर अदनान , तृतीय स्थान पर प्रिंस रहे। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों व विजेताओं का उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण पण्डित ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर देश के युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। विवेकानंद के विचार हमेशा से ही युवाओं को प्रेरणा देते आए हैं यही कारण है कि 1984 के बाद से उनकी जयंती पर युवा दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी। स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को देश के युवाओं के बीच फैलाने के उद्देश्य से इसे मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन संयोजक कशिश चौहान ने किया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्रधानाचार्य अरूण शुक्ला, उप प्रधानाचार्य राजीव ढल, शरद कौशिक, अमन ठाकुर, अभिनव गुप्ता, अक्षय गुप्ता के अलावा विभिन्न भाजपा नेता व शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम